इसी सत्र से मिलेगा एमबीबीएस छात्रों को घटी फीस का लाभ, आदेश जारी  

देहरादून।

एमबीबीएस छात्रों को सरकार द्वारा घटाई गई फीस का लाभ इसी सत्र 2021-22 से मिलेगा। इस संबंध में शनिवार को सचिव डा. पंकज कुमार पांडेय ने आदेश जारी कर दिया है। छात्रों एवं परिजनों ने इसे लेकर खुशी का इजहार किया है। कॉलेजों में पहले चार लाख रुपये वार्षिक थी, जिसे घटाकर सरकार ने एक लाख 45 हजार रुपये किया था। राजकीय मेडिकल कॉलेजों के 2019 एवं 2020 बैच के छात्रों द्वारा फीस को कम करने के लिए आन्दोलन किया था। जिसके बाद सरकार द्वारा यह फैसला लिया गया। अभिभावक मनीष कुमार, यतेन्द्र पांथरी, कीर्ति मदान, एसपी चौहान, धर्मेन्द्र पुजारी एवं मेडिकल छात्रों में भवनीत, दिनेश, नीतीश, सुशांत, क्षितिज, रवि तरुण, अदिति, आंचल आदि ने सीएम पुष्कर धामी, स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत और तमाम अफसरों का आभार जताया है। छात्रों ने कई दिनों तक मेडिकल कॉलेजों में आंदोलन किया था। दून मेडिकल कॉलेज में तो तकरार इतनी बढ़ी थी कि पांच छात्रों को हॉस्टल तक से निलंबित कर दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *