प्लास्टिक सर्जरी से स्तन कैंसर की सर्जरी
देहरादून।
श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के कैंसर सर्जरी विभाग में 40 वर्षीय महिला की सिलिकॉन इम्प्लांट का इस्तेमाल कर सफल कैंसर सर्जरी की गई। कैंसर के कारण महिला के दोनों स्तन बुरी तरह प्रभावित थे। सर्जरी के दौरान महिला के दोनों स्तनों को निकालकर उपचार बाद दोबारा बना दिया गया। अस्पताल के चेयरमैन श्री महंत देवेंद्र दास महाराज कैंसर सर्जरी में शामिल टीम को बधाई दी है। अस्पताल के कैंसर सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ पंकज गर्ग ने बताया कि पहले यह सुविधा मैट्रो शहरों में उपलब्ध होती थी, अब यह तकनीक श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के कैंसर सर्जरी विभाग में भी उपलब्ध है। टीमें कैंसर सर्जन डॉ. अजीत तिवारी, डॉ. प्रियंका कॉल, डॉ मोहित सैनी, मेघना, पूजा, अभिलाष आदि शामिल रहे।