अभाविप ने श्रीदेवसुमन विवि कुलपति का पुतला फूंका
ऋषिकेश(आरएनएस)। श्रीदेव सुमन विवि परिसर में स्नातकोत्तर में सीटें नहीं बढ़ाए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर अभाविप ने नाराजगी जताई है। उन्होंने विवि कुलपति का पुतला दहन किया और मांगों को लेकर क्रमिक अनशन शुरू किया। शुक्रवार को अभाविप कार्यकर्ताओं ने श्रीदेव सुमन विवि परिसर में कुलपति का पुतला दहन किया। इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर क्रमिक अनशन शुरू कर दिया। शुक्रवार को केशव पोरवाल, दीपक कुमार व अनिरूद्ध शर्मा बैठे। अनशनकारी अनिरूद्ध शर्मा ने कहा कि लंबे समय से परिसर में विभिन्न समस्याओं को लेकर विवि प्रशासन को ज्ञापन दिए जा रहे हैं, बावजूद इसके अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।