श्री रामजन्मभूमि से आये पूजित पवित्र अक्षत रोली वितरित किये
देहरादून। उत्तराखंड संस्कृति साहित्य एवं कला परिषद की उपाध्यक्ष मधु भट्ट द्वारा वार्ड नं 64 विधानसभा रायपुर में घर घर जाकर श्री रामजन्मभूमि से आये पूजित पवित्र अक्षत रोली वितरित किये गए। साथ ही 22 जनवरी को भगवान श्री राम मंदिर अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष में होने वाले मंदिर एवं नदी घाटों की सफाई अभियान के बारे में जानकारी दी।