दजुको रेंज की आग को बुझाने के लिए 3 और हेलीकॉप्टर लगाए गए
इंफाल
मणिपुर-नागालैंड की सीमा पर स्थित दुजको रेंज के जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए तीन और हेलीकॉप्टर लगाए गए हैं। इससे पहले इस आग को बुझाने कि लए एमआई-17 वीएस हेलीकॉप्टर को लगाया गया था। इस दौरान सी-130 जे हरक्यूलिस विमान ने गुवाहाटी से दीमापुर तक 48 एनडीआरएफ कर्मियों के साथ 9 टन भार उठाया था। उल्लेखनीय है कि मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह से इस मुद्दे पर बातचीत की थी। मुख्यमंत्री ने बताया कि गृह मंत्री ने घाटी में लगी आग को बुझाने के लिए सभी जरुरी सहायता प्रदान करने का आश्वसन दिया गया है। अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए मशहूर मणिपुर-नागालैंड की सीमा पर स्थित दजुको रेंज की जंगलों में भीषण आग कई दिनों से लगी हुई है।
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने इस आग के बारे में ट्वीट भी किया था। अपने ट्वीट में उन्होंने इस आग को बेहद दुभाग्यपूर्ण करार दिया था। आग इतनी भयानक है कि नागालैंड की राजधानी कोहिमा में भी यह पहुंच चुकी है। गौरतलब है कि मणिपुर सरकार ने गुरुवार को दजुको रेंज के जंगलों में मंगलवार को लगी आग को बुझाने के लिए भारतीय सेना और एनडीआरएफ की मदद मांगी थी।
मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने पहले सूचित किया था कि आग मणिपुर की सबसे ऊंची चोटी माउंट इएसएलआइ को पार कर चुकी है। उल्लेखनीय है कि दजुकों घाटी की गिनती मणिपुर में सबसे सुंदर स्थानों में से एक के रूप में की जाती है। यह घाटी फूलों की घाटी के रूप में भी प्रसिद्ध है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस आग से वहां की जैव विविधता को भारी नुकसान हुआ है।