रैली निकालकर मतदान के लिए जागरूक किया

विकासनगर

गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर जनता को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया। छात्रों ने स्लोगन के माध्यम से मतदान के महत्व की जानकारी दी। प्राचार्य डॉ. आशुतोष शरण ने छात्रों से अपील की कि चुनाव में अपने दोस्तों और परिवारजनों को अनिवार्य रूप से मतदान करने को प्रेरित करें। स्वस्थ लोकतंत्र मतदान पर आधारित है। कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदान की अहम भूमिका है। विश्व के लोकतांत्रिक देशों में भारत का लोकतंत्र सबके लिए अनुकरणीय है। कहा कि विश्व भारत से लोकतंत्र की सीख लेता है। ऐसे में जरूरी है कि हम अपने लोकतंत्र की गरिमा को बरकार रखें। रैली में डॉ. कामना लोहानी, डॉ. मंजू अग्रवाल, डॉ. शीशपाल सिंह, डॉ. शरण सिंह, छात्रसंघ अध्यक्ष विशाल वर्मा, राज, रितेश, साक्षी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *