अंकिता हत्याकांड को लेकर पछुवादून, जौनसार बावर में गुस्सा
विकासनगर। ऋषिकेश में हुए अंकिता हत्याकांड को लेकर पछुवादून, जौनसार बावर के लोगों में भी गुस्सा है। शनिवार को क्षेत्र के राजनैतिक, सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने प्रदर्शन कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। पहाड़ी गली चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार के इशारे पर हत्या के आरोपी को बचाने की कोशिश की गई। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता का रिजॉर्ट होने के कारण क्षेत्रीय पटवारी ने दबाव में आकर समय पर गुमशुदगी दर्ज नहीं की। समय पर गुमशुदगी दर्ज कर दी जाती तो हो सकता है कि अंकिता की जान बच जाती। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश सरकार की किरकिरी होने के बाद जन दबाव में आकर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता की संपत्ति पर दिखावे के नाम पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई करने के बजाय दोषियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जानी चाहिए, जिससे भविष्य में ऐसी घटना घटित न हों।