स्कूल बस को टक्कर मारने वाले ट्रक चालक पर मुकदमा
हल्द्वानी। आरटीओ रोड पर बच्चों को लेकर आ रही स्कूल बस को टक्कर मारने वाले ट्रक चालक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। मुखानी थाना प्रभारी रमेश बोहरा ने बताया कि शैमफोर्ड स्कूल मोटाहल्दू के प्रबंधक की ओर से मिली तहरीर में कहा गया है कि विद्यालय की बस दस सितम्बर की सुबह बच्चों को लेकर स्कूल की ओर आ रही थी। इस दौरान चालक ने हल्दू पोखरा के एक बारात घर के पास बच्चों को बैठाने के लिए बस को सड़क किनारे खड़ा किया था। तभी सामने से तेज गति से आ रहे ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। घटना में बस का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई। एसओ रमेश बोहरा ने बताया कि अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्द आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।