वैलेंटाइन डे पर दोगुने दाम पर बिका गुलाब का फूल
रुड़की। वैलेंटाइन डे पर गुलाब के फूल की कीमत दुगनी हो गई। आम दिनों में बीस रुपये का बिकने वाला गुलाब चालीस से पचास रुपये तक बिका। हर उम्र के लोगों ने शहर के विभिन्न जगहों पर सजी दुकानों से फूल खरीदें। गिफ्ट शॉप पर भी खरीदारी की गई। कारोबारियों ने बताया कि अब गिफ्ट में फोन, कपड़े आदि चीजों की बिक्री होने लगी है।