पानी की किल्लत को लेकर ईई को दिया ज्ञापन

हरिद्वार

उत्तरी हरिद्वार में पेयजल की अनियमित आपूर्ति और लो प्रेशर की समस्या को लेकर भाजपा नेता ने जल संस्थान के अधिशासी अभियन्ता को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि उत्तरी हरिद्वार के दुर्गानगर, मुखिया गली, आदर्श नगर, शेर गली, कैलाश गली, खड़खड़ी, बसन्त गली, इन्द्रा बस्ती, कोरा देवी कॉलोनी तथा पावन धाम क्षेत्र की जनता पेयजल की भारी किल्लत से परेशान हैं। मांग करते हुए कहा कि पुरानी पानी की लाइनों को बदल कर डाली गई नई पाइप लाइन में सभी पानी के कनेक्शन किए जाएं। महिला नीलम गोस्वामी और मनीषा ने कहा कि दो माह से वह पानी की भारी किल्लत का सामना कर रही है। अधिशासी अभियन्ता मदन सैन ने उचित आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में नीरज शर्मा, गगन यादव, दीपक चौहान, बिमला, रेशमा, दिव्या रिक्खी, स्वराज, रजनी गिरि, संतोष, मनीषा, मीनू, रूपवती, उर्मिला, ज्ञानवती, सविता, रूपेश शर्मा, सुनील सैनी, नरेश पाल, प्रमोद पाल, आशु आहूजा, हंसराज आहूजा, विजय पाल, दिनेश शर्मा, दिव्यम यादव, शुभम होल्कर, आदित्य यादव, सुखेन्द्र तोमर, विक्की प्रजापति, नाथीराम प्रजापति, गोपी सैनी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *