भाईयों के बीच विवाद में दूसरी ओर से हुआ मुकदमा दर्ज
हरिद्वार
नगर कोतवाली क्षेत्र में होटल कारोबारी भाइयों के बीच विवाद में शनिवार को दूसरे पक्ष की ओर से पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब छोटे भाई ने बड़े भाई और उसकी पत्नी पर मारपीट करने आरोप लगाया है। कुछ दिन पहले भाभी ने देवर पर मारपीट का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया था।पुलिस ने बताया कि मोहित मनचंदा निवासी मिश्रा गार्डन कनखल ने शिकायत देकर बताया कि उसका मायापुर में शिवमूर्ति चौक के पास हरिद्वार रेसीडेंसी के नाम से होटल है। 18 मई को वह होटल पर काम कर रहा था। तभी उसका बड़ा भाई संदीप मनचंदा और उसकी पत्नी शालिनी मनचंदा ने आकर गाली गलौज कर मारपीट शुरू कर दी। कर्मचारी जसवंत सिंह नेगी के साथ भी मारपीट की। आरोप है कि हत्या कर देने की धमकी दी। आरोप है कि बीमारी से पीड़ित उसकी मां को भी परेशान कर अंजाम भुगतने की धमकी देते हैं। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आरोपी पति-पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।