सिडकुल में कर्मचारी को बेल्ट डंडों से पीटा
हरिद्वार
सिडकुल क्षेत्र में एक कर्मचारी के साथ बेल्ट-डंडों से मारपीट कर दी गई। पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अरुण कुमार सैनी निवासी न्यू धीरवाली चाकलान, ज्वालापुर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सिडकुल में एक में ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है। कंपनी में विपिन कुमार निवासी गांव खंडशाल कलां पोस्ट-कौरला अमरोहा यूपी भी काम करता था। ड्यूटी के समय वह रात में इधर-उधर जाकर सो जाता था। समझाने पर भी न मानने पर 23 मई को प्रबंधक को जानकारी दी। उसे कंपनी से निष्कासित कर दिया। शाम को ड्यूटी खत्म कर जब घर लौट रहा था तो राजा बिस्कुट चौक के बाद पांच-छह लोगों ने आकर उसे डंडों व बेल्ट से पीटा। किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई। एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।