चित्रकला प्रतियोगिता में स्वयं रहा अव्वल
पौड़ी
द हंस फाउंडेशन की ओर से इंटर कालेज दुधारखाल में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वनाग्नि का पर्यावरण पर प्रभाव विषय पर आयोजित प्रतियोगिता में 13 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। चित्रकला प्रतियोगिता में स्वयं पहले, स्नेहा दूसरे व गौरव तीसरे स्थान पर रहे। इस अवसर पर द हंस फाउंडेशन के समंवयक सतीश बहुगुणा, ब्लाक समंवयक संजय बजवाल ने परियोजना की जानकारी दी, साथ ही वनों के महत्व व संरक्षण में सहयोग करने के लिए छात्रों को जागरूक किया। प्रतियोगिता में नीलम बर्तवाल, संगीता बहुगुणा, पूनम शर्मा, मुकेश कुमार निर्णायकों की भूमिका में रहे। इस अवसर पर कालेज के प्रधानाचार्य महिपाल सिंह कश्यप आदि शामिल रहे।