चमोली डेढ़ लाख की चरस से साथ एक गिरफ्तार
चमोली
चमोली पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 1 किलो 505 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई चरस की कीमत 1 लाख 50 हजार आंकी गई है। पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने चरस के साथ आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 2500 रुपये इनाम की घोषणा की है। पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने बताया कि सोमवार को एसओजी व कोतवाली चमोली ने संयुक्त चैकिंग अभियान चलाते हुए मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति सचिन पंवार निवासी ग्राम गढ़ाई को तेलधाम मन्दिर पीपलकोटी के पास से 1.505 किग्रा अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 1 लाख 50 हजार रुपये है। पुलिस ने बताया पूछताछ में सचिन ने बताया कि वह जंगल में चोरी छिपे चरस की खेती करता था व इकट्ठा कर के मैदानी क्षेत्रों में कॉलेज के आसपास एवं ट्रक ड्राइवरों को ऊंचे दामों में बेचा करता था। पुलिस अधीक्षक ने बताया चरस की बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर पकड़े गए व्यक्ति के विरुद्ध कोतवाली चमोल में एनडीपी एस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया है। नशे के धंधे के खिलाफ इस बड़ी कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को 2500 के पारितोषिक देने की घोषणा की है। पुलिस टीम में उनि नवनीत भंडारी एसओजी प्रभारी, वरिष्ठ उनि कुलदीप सिंह, उनि शिवदत्त जमलोकी, हेकां सुनील, हेकां नागेन्द्र, कां आशुतोष तिवाडी,कां राजेन्द्र रावत, कां रविकांत आर्य शामिल रहे ।