गांजे सहित एक दबोचा
हरिद्वार। विधानसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता अनुपालन कराने के लिए मादक पदार्थो के कारोबार पर रोक के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत ज्वालापुर कोतवाली पुलिस टीम ने एक आरोपी को गांजे सहित गिरफ्तार किया है। एसआई प्रवीन रावत, कांस्टेबल आलोक, गणेश व निर्मल सिंह ने चेकिंग के दौरान नसरूद्दीन उर्फ नसरू निवासी पानी की टंकी अहबाबनगर को गांजे सहित गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से एक किलो सौ ग्राम गांजा बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है।