संघ ने गांवों तक पकड़ बनाने की पूरी योजना  तैयार की, 2025 में 100 साल होंगे पूरे

कानपुर

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 2025 में 100 साल पूरे हो रहे हैं। संघ की ओर से किए जा रहे सेवा कार्यों को हर गांव तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। गांवों में शाखाओं का विस्तार भी तेजी से किया जाएगा। वहीं 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को इसका सीधा फायदा मिलेगा। संघ ने गांवों तक पकड़ बनाने की पूरी योजना भी तैयार कर ली है।
गांवों तक पहुंचाएंगें योजनाएं
क्षेत्र संघचालक वीरेंद्रजीत सिंह ने बताया कि वर्ष 2025 में संघ के 100 वर्ष पूरे होने पर प्रत्येक गांव तक संघ कार्य पहुंचाने का लक्ष्य संघ ने निर्धारित किया है। जिसकी योजना-रचना लगभग पूरी हो चुकी है। स्वयंसेवकों के प्रयासों से 2025 में सभी गांवों में संघ के कार्य को पहुंचाने का जो लक्ष्य संघ ने रखा है, उसको पूरा करेंगे। मंगलवार को मीडिया के सवालों के जवाब में वीरेंद्र जीत सिंह ने बताया कि उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार ही नहीं बल्कि प्राइवेट संस्थाएं भी आगे आएं।
गुजरात में आयोजित हुई सभा
अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा,गुजरात से कानपुर लौट कर आये राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र संघचालक वीरेंद्र जीत सिंह और प्रांत प्रचार प्रमुख डॉ.अनुपम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि सभा में सरकार्यवाह दत्तात्रेय हसबोले ने पूरा ब्योरा रखा। बताया कि मार्च 2021 में 34,569 स्थानों में 55,652 शाखा आयोजित की गईं। कानपुर प्रांत में मार्च 2021 में 726 स्थानों में 1,292 शाखा और 205 मिलन रहे। जबकि मार्च 2022 में 821 स्थानों में 1,398 शाखा और 219 मिलन की बढ़ोत्तरी हुई है। कानपुर प्रांत में 479 सेवा बस्तियां हैं, उनमें से 199 बस्तियों में शाखा चल रही है और 82 सेवा बस्तियों में सेवा कार्य किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *