सेमेस्टर परीक्षा हेतु बनाये गये दो परीक्षा केन्द्र

देवरिया

जिला मजिस्ट्रेट आशुतोष निरंजन ने बताया है कि राजकीय पालीटेक्निक देवरिया एवं राजकीय पालीटेक्निक, चरियांव बुजुर्ग देवरिया दो संस्थाओं को विषम सेमेस्टर परीक्षा मार्च हेतु परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। परीक्षा 2 अप्रैल तक प्रात: 9 बजे से 11.30 बजे एवं सायं 2 बजे से 4.30 बजे तक दोनो पालियों में सम्पन्न होगी। परीक्षा को सुचारु, निष्पक्ष एवं नकल विहीन संचालन हेतु प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक-एक जिला स्तरीय मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि जिला मलेरिया अधिकारी राधेश्याम यादव को राजकीय पालीटेक्निक देवरिया हेतु तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य नन्द किशोर प्रसाद को राजकीय पालीटेक्निक चरियांव बुजुर्ग हेतु तैनात किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *