आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर लूटपाट करने वाला आरोपी धरा
हरिद्वार
हरिद्वार पुलिस के हत्थे आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर लूटपाट करने वाला युवक चढ़ा है। आरोपी के कब्जे से देसी तमंचा, कारतूस एवं मिर्च पाउडर बरामद हुआ है। पुलिस के समक्ष पूछताछ में आरोपी ने कई जानकारियां दी है। नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी मुकेश थलेड़ी की अगुवाई में पुलिस टीम ने धनुष पुल के पास एक युवक को पकड़ लिया। युवक के कब्जे से मिर्च पाउडर, देसी तमंचा एवं जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। आरोपी ने अपना नाम बलविंदर सिंह निवासी ग्राम रसूलपुर आवाद जिला बिजनौर बताया। एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। आरोपी ने कई जानकारियां दी है, जिनके संबंध में पड़ताल कर रहे हैं। आर्म्स ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।