बच्चों ने डीआईजी जन्मेजय खंडूड़ी को बांधा दोस्ती का बैंड
देहरादून।
चाइल्ड लाइन की ओर से दोस्ती सप्ताह के दौरान शुक्रवार को एमसीएफ चाइल्ड लाइन पदाधिकारी सहेली ट्रस्ट एवं आजाद कॉलोनी के बच्चों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचे। यहां पर डीआईजी जन्मेजय खंडूड़ी को दोस्ती बैंड बांधकर पुलिस से दोस्ती की गई।
डीआईजी जन्मेजय खंडूड़ी ने बच्चों से बातचीत की गई और उनके जीवन के लक्ष्य के बारे में समझाया गया। बच्चों को पुलिस कंट्रोल रूम भी दिखाया गया, जिसमें बच्चों को पुलिस कंट्रोल रूम 112 कैसे काम करता है और मुसीबत में बच्चे पुलिस की कैसे मदद ले सकते हैं आदि पर जानकारी ली गई। एमसीएफ चाइल्ड लाइन से समन्वयक दीपिका पंवार, संगीता, हेमंत, नीलम, तृप्ति, राधा, अमित, मनीष, कैलाश आदि मौजूद रहे।