पीडब्ल्यूडी के अभियंताओं ने दी आंदोलन तेज करने की चेतावनी
देहरादून।
पीडब्ल्यूडी में संविदा पर कार्यरत कनिष्ठ अभियंताओं का धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। अभियंताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। चेतावनी दी कि यदि जल्द उनकी मांग पूरी नहीं आंदोलन तेज किया जाएगा
एकता विहार में धरना स्थल पर हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि 303 कनिष्ठ अभियंता पिछले कई सालों से प्रदेश के अति दुर्गम और आपदाग्रस्त क्षेत्रों में विषम परिस्थितियों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। पीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट चारधाम परियोजना और केदारनाथ पुनर्निर्माण और बद्रीनाथ मास्टर प्लान में अल्प वेतन पर काम कर रहे हैं। अभियंता निरंतर नियमितिकरण की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। चेतावनी दी कि यदि जल्द मांग पूरी नहीं होती है 21 नंवबर से बेमियादी हड़ताल शुरू करेंगे। इसके बाद सचिवालय और मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा। इस मौके पर अध्यक्ष सूरज डोभाल, आशीष बुटोला, हरीश कुमार, संजय जोशी, अक्षय तोमर, निवेदिता गुसाईं, प्रियंका आदि मौजूद रहे।