जमा की बजाय अब सीधे कूड़े का निस्तारण

ऋषिकेश। जी-20 सम्मेलन को लेकर मुनिकीरेती शहर को संवारने की कवायद शुरू कर दी गई है। नगर क्षेत्र के तीन प्रमुख कूड़ा डंपिंग स्थलों का सौंदर्यीकरण किया गया है। अब इन स्थलों को नगर पालिका ने वेस्ट-टू-वेल्थ सेंटर का रूप दे दिया है। इसके तहत यहां जमा कूड़े के सीधे निस्तारण के लिए उसे अलग-अलग करके बेचा जा रहा है। नगर पालिका ने जानकी सेतु के नजदीक और रामझूला के पास बनी पार्किंग और शीशमझाड़ी में वेस्ट-टू-वेल्थ सेंटर की शुरुआत की है। अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह के मुताबिक अभी तक नगर क्षेत्र के कई हिस्सों से कूड़ा इन स्थलों पर जमा किया जाता था। यहां से कूड़ा निस्तारण के लिए ट्रंचिंग ग्राउंड तक पहुंचता था, मगर अब निकाय ने व्यवस्था बदली है। संबंधित स्थलों का सौंदर्यीकरण कर वेस्ट-टू-वेल्थ सेंटर बना दिया गया है। सेंटर पर जमा गीले-सूखे कूड़े को नगर पालिका कर्मी मौके पर ही अलग-अलग कर रहे हैं। कूड़ा में मौजूद प्लास्टिक और अन्य सामान को बेचा जा रहा है, इससे पालिका की आमदनी भी बढ़ी है। नगर क्षेत्र में कूड़े के ढेर भी अब नजर नहीं आ रहे हैं। अधिशासी अधिकारी ने कहा कि नगर को साफ-सुथरा रखने के लिए इस तरह के प्रयास किए जा रहे हैं, इसका बेहतर परिणाम भी निकाय को मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *