जनता दरबार में उठे मार्ग निर्माण और क्षतिग्रस्त पुस्ते के मुद्दे
नई टिहरी। जनता मिलन कार्यक्रम में सीडीओ मनीष कुमार ने 24 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया। अधिकारियों को सम्बंधित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के निर्देश भी दिए। जनता मिलन में नगरपालिका बारातघर नई टिहरी निवासी हरीश भट्ट ने बारातघर की छत पर कमरों के निर्माण के लिए नगरपालिका परिषद निर्देश देने की मांग की। जिस ईओ नगरपालिका टिहरी को प्रकरण में नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। प्रधान ग्राम पंचायत सेलूर ने काण्डीखाल सेलूर अगान मंदिर सिद्ध मोटर में क्षतिग्रस्त पुस्ते एवं बैण्ड निर्माण की मांग की। जिस पर एसडीएम टिहरी और ईई लोनिवि को संयुक्त निरीक्षण कर आख्या फोटोग्राफ्स सहित प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। प्रधान ग्राम पंचायत पाटा चम्बा ने ग्राम पाटा में मोबाइल टावर लगाने की मांग की। जिस पर एडीएम को वांछित सूचना संबंधित को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। देवलधार इंटर कॉलेज में छत निर्माण एवं मरम्मत के लिए धनराशि स्वीकृत करने, बिनकखाल से भेंटी मोटर मार्ग, बिनकखाल से कल्दी मोटर मार्ग में टाइल्स निर्माण एवं नाली निर्माण व बिनकखाल के राप्रावि में पेंटिंग कार्य के लिए जिला योजना में प्रस्तावित देने को कहा गया।
ग्राम चौन्दणा निवासी बैसाखूलाल ने वन विभाग टिहरी डैम वन प्रभाग में चौकीदार के पद पर नियुक्ति देने की मांग की। जिस पर सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गये। दुध्याड़ी मोटर मार्ग पौनाड़ा के नव निर्माण से क्षतिग्रस्त ताड़ सिंचाई नहर पर पानी चलवाने की मांग की गई। सम्बंधित विभाग को कार्यवाही के निर्देश दिए। इस मौके पर एडीएम केके मिश्र, पीडी प्रकाश रावत, जिला सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव, जीएम डीआईसी महेश प्रकाश, जिला शिक्षा अधिकारी वीके ढौंडियाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी केएस चौहान, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी साक्षी शर्मा आदि मौजूद रहे।