आज न्यायिक कार्यों से विरत रहेंगे अधिवक्ता
पौड़ी। जिला अधिवक्ता संघ ने उत्तर प्रदेश के हापुड़ में पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं के उत्पीड़न की घटना पर आक्रोश जताया है। संघ ने शुक्रवार को न्यायिक कार्यो से विरत रहने का निर्णय लिया है। संघ के सहायक निर्वाचन अधिकारी जयकिशन थपलियाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश के हापुड़ में पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं के उत्पीड़न की घटना से सभी अधिवक्ताओं में आक्रोश बना हुआ है। कहा कि शुक्रवार को पौड़ी में सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से विरत रहेंगे।