जिला अधिवक्ता संघ की नई कार्यकारिणी की घोषणा आज होगी
पौड़ी। जिला अधिवक्ता संघ पौड़ी की नई कार्यकारिणी के चुनाव को लेकर चार पदों के लिए प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। सहायक चुनाव अधिकारी जयकिशन थपलियाल ने बताया कि जिला अधिवक्ता संघ पौड़ी के चुनाव में उपाध्यक्ष पद पर अधिवक्ता महेश बलूनी, सचिव पद पर कुसुम नेगी, सह सचिव पद पर रश्मि रावत व कोषाध्यक्ष पद पर गजेंद्र रावत ने अपना नामाकंन पत्र भरा। बताया कि सभी पदों पर एक- एक प्रत्याशी ने ही नामांकन किया। बताया कि अध्यक्ष पर अधिवक्ता ने सुभाष चंद्र रतूड़ी ने एक मात्र नामांकन किया था। जिसके बाद उन्हें निर्विरोध चुनाया गया। 8 सितंबर को नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की विधिवत रूप से घोषण की जाएगी।