26 से शुरू होगा दो दिवसीय वेबिनार
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में एसएसजे विवि के योग विज्ञान विभाग की ओर से आगामी 26 और 27 जून को दो दिवसीय कोविड-19 विश्व महामारी के दौरान समग्र स्वास्थ्य में योग की भूमिका विषय पर अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया जाएगा। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री, उच्च शिक्षा मंत्री और व्यासा विवि के कुलाधिपति शिरकत करेंगे। योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नवीन भट्ट ने बताया कि दो दिवसीय वेबिनार में विभिन्न देशों के 36 से अधिक विशेषज्ञों के साथ ही हजारों प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे। वेबिनार का शुभारंभ 26 को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसके लिए विभिन्न समितियों का गठन भी कर लिया गया है।