नशे में बैंक में हंगामा करने वाला गिरफ्तार
अल्मोड़ा
अल्मोड़ा में बैंक में हंगामा काट रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला गया। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार कोसी स्थित सेंट्रल बैंक के प्रबंधक ने सोमेश्वर पुलिस को दूरभाष के माध्यम से एक व्यक्ति के बैंक शाखा में शराब के नशे में अशांति फैलाने की सूचना दी। सूचना पर थानाध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट ने कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम को मौके पर भेजा। बैंक में ग्राम भनरगांव पोस्ट गुंडकांडे निवासी श्याम दत्त पांडे शराब के नशे में उत्पात मचा रहा था। नशे में उत्पात मचाने पर पुलिस ने उत्तराखंड पुलिस अधिनियम में उसे गिरफ्तार कर लिया। उसका मेडिकल परीक्षण करवाकर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई।