निजी विद्यालय संगठन ने की आरटीई सत्यापन की मांग
चमोली। निजी विद्यालय संगठन की बैठक में आरटीई के तहत होने वाली सत्यापन प्रक्रिया के पूरी न होने पर नाराजगी जताई गई। बैठक में कहा गया कि निजी मान्यता प्राप्त स्कूलों को अपने अधिकारों के लिए एकजुट होकर काम करना होगा। रविवार को संगठन के जिलाध्यक्ष मनीष डिमरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कहा गया कि जिले के कई विकासखंडों में अभी आरटीई का सत्यापन नहीं किया गया है। बैठक में स्कूलों में आरटीई के तहत पच्चीस फीसदी का नियम जारी रखने की मांग भी की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्राइवेट स्कूल शिक्षा और शिक्षणेत्तर कार्यक्रमों में बेहतर कर रहे हैं। यही नहीं खेल गतिविधियों में भी स्कूलों में पढ़ने वाले नौनिहाल अपना नाम कमा रहे हैं। इन सभी कार्यक्रमों को और बेहतर तरीके से संचालित करने पर चर्चा की गई। बैठक में सचिव हरपाल सिंहॉ, प्रदेश प्रभारी भरत रावत, सुरेश कुनियाल, खुशहाल टम्टा, बीरेंद्र सिंह बिष्ट, राकेश पुरोहित, जगदीश पांडे, बलबीर सिंह नेगी आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।