नपं अध्यक्ष ने मेला व्यवस्थाओं को लेकर बैठक की
नई टिहरी। नरेन्द्रनगर के गजा कस्बे में मंगलवार को आयोजित होने वाले मेले की व्यवस्थाओं को लेकर नगर पंचायत गजा की अध्यक्ष मीना खाती ने पुलिस, जल संस्थान और नगर पंचायत अधिकारियों के साथ बैठक की। नपं अध्यक्ष ने कहा कि गजा में वर्षों से पौराणिक मेले का आयोजन होता है, मेला शांति सौहार्द के संपन्न हो इसके लिये सभी के सहयोग की जरुरत है। उन्होंने जल संस्थान से पेयजलापूर्ति हेतु दो टैंकरों की व्यवस्था करने, पुलिस चौकी प्रभारी से यातायात व्यवस्था बनाने, नपं ईओ से कस्बे में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने को कहा। कहा कि मेले में लोगों को किसी प्रकार की दिक्कतें न हो। बैठक में ईओ हरेंद्र चौहान,अजय सिंह, गजे सिंह, लखन पाल, त्रिलोक सिंह, महादेव प्रसाद, महेश सिंह आदि उपस्थित थे।