खंड शिक्षा अधिकारी ने लिया संज्ञान
गैरसैंण। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे समाचार का खंड़ शिक्षा अधिकारी केएस तौलिया ने संज्ञान लिया है। बताया कि इस मामले में जिले एवं ब्लॉक स्तर पर टीम गठित की गयी है। साथ ही मामले में दोषी पाये जाने पर संबंधितों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। बताया कि उन्हें भी इस प्रकरण की खबर जिला स्तर से ही मिली है। रविवार को टीम घटना स्थल पर पहुंच कर जानकारी हासिल करेगी।