टेबल टेनिस में नैनीताल व ऊधमसिंह नगर ने खिलाड़ियों का दबदबा

हल्द्वानी। इंट्रा जोनल इंट्रेक्ट क्लब हल्द्वानी व चिल्ड्रंस एकेडमी के तत्वावधान में हल्दूचौड़ स्थित चिल्ड्रंस एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए एक दिवसीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ डिस्ट्रिक्ट इंट्रेक्ट स्पोर्ट्स चेयरमैन रोटेरियन डॉ. प्रवींद्र रौतेला व डिस्ट्रिक्ट इंट्रेक्ट चेयरमैन अनिल जोशी ने किया। प्रतियोगिता में शिवालिक इंटरनेशनल, चिल्ड्रंस एकेडमी, आरएएन रुद्रपुर, आरएएन विलासपुर के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में अंडर-15 बालिका वर्ग में चिल्ड्रंस एकेडमी की छात्रा भूमिका सूठा ने पहला, आरएएन रुद्रपुर की भूमिका ब्रजवासी ने दूसरा और मेधा महेश्वरी ने तीसरा स्थान पाया। अंडर- 14 बालक वर्ग में भास्कर जोशी ने पहला, तनुज सिंह ने दूसरा व अर्नव सैनी ने तीसरे स्थान पर रहे। अंडर-18 बालिका वर्ग में अनुष्का लोहनी ने पहला, ज्योतिका परगाईं ने दूसरा व ध्वनि मित्तल ने तीसरा और अंडर-18 बालक वर्ग में पियूष आर्या ने पहला, नरेश कुमार ने दूसरा व अर्जुन महेश्वरी ने तीसरा स्थान पाया। सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र व प्रतीक चिह्न दिया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक सीनियर टीटी खिलाड़ी पंकज बिष्ट, नीरज शर्मा व अभिनव चौधरी रहे। इस मौके पर विद्यालय के निदेशक श्रीष पाठक, एचआर प्रियांशी पाठक, कोऑर्डिनेटर कविता पाठक, रश्मि रौतेला, अजय चौधरी, पंकज बिष्ट, प्रेमगिरी गोस्वामी, वीके शर्मा, सुनील जोशी, अशोक मित्तल, रमेश शर्मा, सूरज शर्मा, गोविंद परिहार, नवनीत चौहान, मनोज जोशी, प्रमोद जोशी, बसंत जोशी, भावना कन्याल व शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *