अवैध खनन में वाहन सीज
अल्मोड़ा
अल्मोड़ा के दन्या थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध रेत ला रहे वाहन को सीज किया है। पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार एसओ संतोष देवरानी ने मंगलवार रात्रि चेकिंग के दौरान पिकअप संख्या यूके 01सीए 1141 को चेक किया। इसमें रेत लदी हुई थी। इस मामले में जानकारी लेने पर चालक रमेश चंद्र आर्या पुत्र किशन राम आर्या, निवासी ग्राम कावड़ी थाना दन्या कोई कागजात नहीं दिखा सका। वाहन में अवैध रेता लदा हुआ पाये जाने पर वाहन को सीज किया गया। इसके साथ ही मामले में उप जिलाधिकारी भनौली को रिपोर्ट भेजी गई है।