आरएसएस ने किया छत्रपति शिवाजी का भावपूर्ण स्मरण
पिथौरागढ़
छत्रपति शिवाजी का भावपूर्ण स्मरण कर आरएसएस ने यहां रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस दौरान आरएसएस के विभाग प्रचारक राहुल ने लोगों को रक्तदान का महत्व बताया।कहा कि इससे बड़ी सेवा कोई दूसरी नहीं हो सकती। जिला अस्पताल के रक्त कोष विभाग में आयोजित रक्तदान शिविर से पहले आरएसएस के विभाग प्रचारक ने आयोजित कार्यक्रम में छत्रपति शिवाजी को नमन किया।उन्होंने हिन्दू साम्राज्य दिवस के बारे में भी बताया। कहा कि सभी को सेवा का संकल्प लेना होगा। उन्होंने युवाओं को रक्तदान के बारे में जानकारी दी।जिला सेवा प्रमुख राजेन्द्र चंद ने कहा कि संघ लगातार सेवा के काम करता आ रहा है।कहा कि कोरोना काल में मास्क सेनेटाइजर के वितरण के साथ लोगों को भी जागरूक किया गया। रक्तदान शिविर में प्रचार प्रमुख दुर्गा धामी,संपर्क प्रमुख राजेन्द्र प्रसाद,जिला मार्ग प्रमुख प्रदीप जोशी,नितीन मारकाना,हिमांशु जोशी,हरीश महर, निशांत लुंठी,करन,सुमन, हरदीप,हरीश पुनेठा, बसंत पुनेठा,गौरव, सचिन, हिमांशु आदि रहे।