स्तनपान सप्ताह के समापन पर किया प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को सम्मानित

श्रीनगर गढ़वाल

बेस चिकित्सालय में वर्ड स्तनपान डे सप्ताह के समापन मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले एमबीबीएस छात्र-छात्राओं, नर्सिंग स्टाफ एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत के हाथों प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। एक सप्ताह तक चले कार्यक्रम में पोस्टर, स्लोगन, क्वीज, कविता सहित अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जबकि महिलाओं एवं आम जनमानस को स्तनपान के बारे में जागरूक किया गया। मेडिकल कॉलेज में स्तनपान सप्ताह के समापन अवसर पर प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने कहा कि स्तनपान ही जीवन का संकल्प है। वर्ड स्तनपान डे पर बाल रोग विभाग द्वारा किये गये विभिन्न कार्यक्रमों सराहनीय है। ऐसे जागरूकता कार्यक्रम समय-समय पर अस्पताल में आम जन एवं मरीजों के हितार्थ होने चाहिए। बाल रोग विभाग के एचओडी डॉ.व्यास रौठार, सहायक प्रोफेसर डॉ. तृप्ति श्रीवास्तव ने कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया, साथ ही एक सप्ताह तक चले कार्यक्रमों के बारे में बताया। उन्होंने कार्यक्रम में प्रतिभागी सभी छात्रों एवं कर्मचारी एवं नर्सिंग स्टाफ की सराहना की। डॉ. तृप्ति श्रीवास्तव ने कहा कि एमबीबीएस पोस्टर प्रतियोगिता में बेच 2018 के सब्बा असलम, मनीषा रावत प्रथम, 2020 बेच से शिवाली व शोभा प्रथम, 2021 बेच से अलकृति, मिमनषा प्रथम, कविता में निवेदिता बिष्ट, राहुल, कशिश प्रथम रही। स्लोगन में अजय, गौरव प्रथम तथा क्वीज नर्सिंग में सरिता प्रथम, पोस्टर में सरिता, भावना, अमृता, प्रियंका अब्बल रही। काउंसलर विजयलक्ष्मी को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर डॉ. विनीता रावत, डॉ. दीपा हटवाल, डॉ. निरंजना, डॉ. प्रतिक्षा, डॉ.ललित, डॉ. अभिमुन्य, डॉ. अशोक, रेखा रावत, दीपा, कुसुम आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *