स्कूली बच्चों को स्काउटिंग गाइडिंग के मूल सिद्धांत बताए
पिथौरागढ़। भारत स्काउट एवं गाइड जिला संस्था ने बच्चों को प्रशिक्षण दिया। इस दौरान स्कूली बच्चों को स्काउटिंग गाइडिंग के मूल सिद्धांत नियम, प्रतिज्ञा , इतिहास, गांठ बंधन, प्राथमिक उपचार, मानचित्र ज्ञान, अग्नि संबंधी ज्ञान, टेंट निर्माण सहित अन्य चीजों की जानकारी दी गई। स्काउट गाइड संस्था के जिला सचिव प्रकाश उप्रेती ने बताया कि 15 जून से 142 बच्चों व गाइडों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा था। जिसमें बच्चों को कोविड बचाव व टीकाकरण को प्रोत्साहित करने सहित अन्य उपयोगी जानकारियों को बताया गया। स्काउट गाइडों ने घरों व समीप मोहल्लों में जाकर लोगों को कोविड़ बचाव की जानकारी भी दी। इस दौरान सीबी पाल,चंद्रकला जोशी,राम लाल सागर,यशोदा कांडपाल,विनोद कुमार,एसएम शमीम,राजेंद्री कन्याल,मंजू टम्टा,आरती बिष्ट मौजूद रहे।