एकेटीयू मेरिट लिस्ट में छात्रो को गोल्ड, सिल्वर,ब्रोंज मेडल सुनिश्चित
लखनऊ,
बक्शी तालाब स्थित एस आर ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन में एकेटीयू मेरिट लिस्ट में एस अर ग्रुप के 11 छात्रो ने सर्वाधिक अंक प्राप्त करके गोल्ड, सिल्वर, ब्रॉन्ज़ मैडल एक बार फिर प्राप्त करने जा रहे है। ये छात्र फास्ट क्लास होनर्स के साथ पास हुए और एस आर ग्रुप में पढ़ाई की उच्च मानकता के मापदंडों को परिलक्षित किया। एस आर अपने छात्रों को शिक्षा, संस्कार और रोजगार के तीनों उद्देश्यों में नये कीर्तिमानों को स्थापित कर रहा है। इंजी0 अंजलि मिश्रा पुत्री राकेश शुक्ला को 2020-21 का एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग मेरिट लिस्ट के अनुसार गोल्ड मैडल दिया जाएगा। इंजी0 शशांक वर्मा पुत्र रामचंद्र वर्मा को एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग मे सिल्वर मेडल दिया जायेगा। इंजी0 शीलू गौतम पुत्री राकेश को इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में ब्रॉन्ज़ मैडल दिया जायेगा। चेयरमैन पवन सिंह चौहान ने कहा कि वर्षो की कठिन परिश्रम, दृढ़ निश्चय, एकाग्रता से साधना करने पर एक विद्यार्थी क्षेष्ठ 10 में अपना स्थान बना पाता है जो कि साधक की लगन और अपने आदर्श गुरु के मार्गदर्शन का पालन कर ही शिखर तक पहुंचता है। सभी गुरुओ ओर से सफल विद्यार्थियों को बधाई दी।