रजिस्ट्रेशन बढ़ाने के लिए कमिश्नर ने मांगा सहयोग
लखनऊ ।
शुक्रवार को लखनऊ व्यापार मंडल के वरिष्ठï महामंत्री अमरनाथ मिश्र की अगुवाई में व्यापारियों के एक दल ने एडीशनल कमिश्नर के के उपाध्याय से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान कमिश्नर ने व्यापारी प्रतिनिधियों से रजिस्टे्रशन बढ़ाने में सहयोग मांगा। कमिश्नर से बातचीत के दौरान अमरनाथ मिश्र ने कहा कि व्यापारी तो हर काम में सहयोग करने को तैयार है लेकिन व्यापारियों के हितों की रक्षा कौन करेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से दो साल से व्यापार पूरी तरह चौपट हो चुका है। उन्होंने कहा कि हम ऑनलाइन कारोबार पर एडिशनल 5 प्रतिशत टैक्स की मांग करते हैं। जिससे व्यापार चलता रहे। साथ ही एक जनवरी से प्रस्तावित कपड़ों एक और जूता चप्पल पर 5 फीसदी टैक्स वृद्घि का विरोध करते हैं। मुलाकात के दौरान मुख्य रूप से ब्रिटेन सिंह चौहान, नवीन गुप्ता, मोहम्मद सैफ, सलमान, इन्द्रजीत सिंह, संजीव अग्रवाल, ललित तिवारी आदि व्यापारी शामिल रहे।