संदिग्ध हालात में अधेड़ की लाश मिली
जौनपुर।
थाना सराय ख्वाजा अंतर्गत जमीन पकड़ी कोहड़ा ग्राम में एक अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई। मृतक व्यक्ति थाना सराय ख्वाजा अंतर्गत और ही ग्राम सभा निवासी 50 वर्शीय राजनाथ की मौत किस प्रकार हुई यह संदिग्ध बना है। बताया जा रहा है कि राजनाथ सरल स्वभाव का था और सैदनपुर में किसी भट्ठे पर काम कर रहा था। वहां से लगभग पांच हजार रूपया लेकर घर वापस आ रहा था उसी समय रात में उसके साथ घटना हुई । उसके तीन पुत्र है और तीनो बाहर है। राजनाथ के हत्या की शंका जताई जा रही है क्योंकि उसके नाक और गले से खून निकल रहा था। मौके पर सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र की पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है