जिला कारागार का किया गया निरीक्षण
संत कबीर नगर
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, संत कबीर नगर लक्ष्मीकान्त शुक्ल के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/न्यायिक अधिकारी हरिकेश कुमार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव की निरंतरता में विधिक जागरूकता तथा जिला कारागार के निरीक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। निरीक्षण के समय मात्र पुरूष विचाराधीन एवं सजायाफ्ता बन्दी ही थे। महिला बन्दी अभी जनपद बस्ती के जिला कारागार में निरूद्ध हैं क्योंकि अभी तक महिला वार्डरों की नियुक्ति नहीं हुयी है। निरीक्षण के समय उपस्थित बन्दियों में एक बन्दी धारा 379, 411 आईपीसी के अपराध में अपराधों में कई दिनों से निरूद्ध है उनके द्वारा बताया गया कि उसकी जमानत स्वीकार हो गयी है और एक महीने से अधिक जमानत दाखिल किए हो गया है किंतु अभी तक रिहाई नही हुई है। जिनकी पैरवी करने वाला कोई नही है उनको विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से नि:शुल्क अधिवक्ता दिलवाये जाने हेतु प्रार्थना पत्र जरिए जेल अधीक्षक प्रेषित किये जाने के लिए कारापाल को निर्देशित किया गया। विचाराधीन बंदी पप्पू पुत्र रामचंद्र जो मु आ0 सं0 36/2021 थाना मेहदावल निरूद्ध है के द्वारा बताया गया कि उसपर फर्जी तरीके से धारा 156(3) द0प्र0सं0 के तहत मुकदमा लिखाया गया और मुकदमा लिखाने वालों के ऊपर लगे मुकदमें में वह गवाह है इसलिये मात्र दबाव बनाने के लिए उसे फर्जी तरीके से फसाया गया है उसके द्वारा डीएनए जांच हेतु भी प्रार्थना पत्र दिया गया है जो कि संबंधित न्यायालय को निस्तारण हेतु प्रेषित किया गया है। बंदी शकील बाबू एवं जैनुल आब्दीन हाइड्रोसील एवं अविनाश चौरसिया साइनस की गंभीर बीमारी से पीडि़त हैं जिन्हें उपचार की तुरंत आवश्यकता है। जिला कारागार एवं डाक्टर वरुणेश दुबे ने बताया कि गार्ड न मिलने से बंदियों को उपचार हेतु नही ले जाया सका है, पुलिस अधीक्षक को पत्र भी लिखा गया है किंतु आवश्यक पुलिस बल नही प्रदान किया गया। बंदी चिंता पुत्र रामबृक्ष जो कि मु0अ0सं0 353/10 थाना मेंहदावल द्वारा बताया गया कि वह वारंट पर गिरफ्तार होकर आया है जबकि न्यायालय द्वारा उसकी बीमारी के कारण हाजिरी माफ थी। किसी बन्दी द्वारा अन्य कोई समस्या नहीं बतायी गयी। इस अवसर पर कारापाल जी0आर0 वर्मा, उपकारपाल कमल नयन सिंह, डाक्टर वरूणेश दूबे, फार्मासिस्ट डी0पी0 सिंह, वार्डर हृदय नारायण मिश्र, सिद्धार्थ सिंह, देवेश मिश्रा, राहुल एवं जयशंकर उपस्थित रहे।