ठेला खोमचा वालों के खिलाफ यातायात विभाग ने की कार्रवाई

 

गोरखपुर

शहर में जाम के लिए बाधक बन रहे ठेला खोमचा वाले, बेतरतीब खड़ी गाडिय़ों की वजह से शहर में जाम की समस्या बनी रहती है। जिस के निदान के लिए एसपी ट्रैफिक इंदु प्रभा सिंह के नेतृत्व में टीआई अख्तियार अहमद अंसारी ने आज अपने हमराह सिपाहियों के साथ टाउन हॉल घोष कंपनी शास्त्री चौक अंबेडकर चौराहा बेतियाहाता हरिओम नगर में सडक़ पर खड़े ठेले खोमचे वाले को हटाया गया तथा साथ ही हिदायत दी गई कि अगर ठेला खोमचा लगाकर यातायात बाधित किया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी जिसको लेकर टीआई अख्तियार अहमद अंसारी ने जगह-जगह वाहनों की चेकिंग की गई सडक़ पर बेतरतीब तरीके से गाड़ी खड़ा करके जाम लगाने वालों का एमबी एक्ट में चालान भी किया गया। नो पार्किंग जोन में खड़ी गाडिय़ों को क्रेन के माध्यम से उन्हें यार्ड में भेजने का काम भी किया गया। एसपी ट्रैफिक इंदु प्रभा ने बताया कि यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में यह प्रयास लगातार जारी रहेगा आम नागरिकों से अपील है कि सडक़ पर बेतरतीब तरीके से गाडिय़ां ना खड़ी करें इससे आए दिन जाम की समस्या से आम नागरिकों को कठिनाई का सामना करना पड़ता है अब ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी जो यातायात व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *