कांग्रेस की उदासीनता के कारण कम हुआ मतदान: महेंद्र भट्ट

देहरादून

।  उत्तराखंड में कम मतदान को भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने चिंताजनक बताया। मतदान को अनिवार्य किए जाने पर जोर दिया। इस बार के कम मतदान का कारण उन्होंने कांग्रेस की उदासीनता बताया। कहा कि कांग्रेस का समर्थक और वोटर दोनों उदासीन रहा। जबकि भाजपा अपने वोटर को शत प्रतिशत बूथों तक लाने में सफल रही। भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए महेंद्र भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने को जनता ने दिल खोल कर मतदान किया है। कुल मतदान का 75 फीसदी मत भाजपा के पक्ष में है। कम मतदान हमेशा सत्ता पक्ष के समर्थन में माना जाता है। विपक्ष के पहले ही हार मानने से प्रतिस्पर्धा खत्म हो गई। कम मतदान की ये भी बड़ी वजह रही। जिन सीटों पर प्रतिस्पर्धा रही, वहां मतदान प्रतिशत अधिक रहा। कहा कि भाजपा के बूथ अध्यक्ष, पन्ना प्रमुख, शक्ति केंद्रों ने बेहतर काम करते हुए वोटरों को बूथ तक पहुंचाने का काम किया। जनता ने मोदी सरकार के 10 साल के कार्यों पर जमकर मतदान किया। हर धर्म, वर्ग, जाति, समाज का भाजपा को आर्शीवाद मिला। कहा कि वोटिंग प्रतिशत का आने वाला अंतिम आंकड़ा 2019 के मुकाबले सिर्फ दो प्रतिशत ही कम रहेगा। कहा कि कांग्रेस के कई स्थानों पर तो बस्ते ही नहीं लग पाए। कांग्रेस के केंद्र और प्रदेश स्तर के नेताओं ने पहले ही हार स्वीकार कर ली थी। इससे उनके समर्थकों ने निराश होकर पोलिंग स्टेशन तक जाने की जहमत ही नहीं उठाई। भाजपा अपने समर्थकों को पोलिंग स्टेशन तक पहुंचाने में सफल रही है। कहा कि विवाह मुहुर्त और लंबे वीकेंड से भी कम मतदान हुआ। भाजपा विधानसभा चुनाव में जिन 23 सीटों पर हार गई थी, वहां कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही मत प्रतिशत बढ़ा। भविष्य में मत प्रतिशत बढ़ाने को चुनाव आयोग और सभी पार्टियों को भी प्रयास करने होंगे। कहा कि गढ़वाल सीट पर गणई क्षेत्र में सड़क को लेकर चुनाव बहिष्कार किया गया। जबकि ये सड़क जियोग्राफिक, तकनीकी कारणों से नहीं बन पाई थी। इसका सीएम पुष्कर सिंह धामी ने संज्ञान ले लिया है। जल्द समाधान होगा। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, विधायक विनोद चमोली, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, सह प्रभारी राजेंद्र नेगी, प्रदेश प्रवक्ता कमलेश रमन मौजूद रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *