मामूली विवाद में दो पक्षों में चले लाठी-डंडे
हरिद्वार
कनखल क्षेत्र में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में जमकर लाठी डंडे चले। जिसमें कई लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों की शिकायत पर कनखल पुलिस ने क्रॉस मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना क्षेत्र की शिवपुरी कालोनी की है। एक पक्ष के लक्की पुत्र मदन कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पड़ोसी दिनेश चौधरी, उसके बेटे नीरज चौधरी ने शराब के नशे में धुत होकर उसके साथ गाली गलौज कर दी। विरोध करने पर उन्होंने उसके पिता के साथ मारपीट कर दी गई। यही नहीं उनके परिवार के अन्य सदस्य नीरज की पत्नी मंजू, मां लक्ष्मी देवी, राजबाला, धीरज चौधरी ने भी मारपीट कर दी। आरोप है कि जातिसूचक शब्द भी कहे। दूसरे पक्ष के नीरज कुमार पुत्र दिनेश ने आरोप लगाया कि लक्की, उसकी पत्नी, मानू, अभिनव, मदनपाल ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी। उसकी आवाज सुनकर पहुंचे पिता और पत्नी को भी नहीं बख्शा। आरोप है कि लक्की ने उसके पिता के सिर पर डंडा मारकर घायल कर दिया। प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला ने बताया कि इस संबंध में क्रॉस मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी गई है।