चारधाम यात्रा को सुगम बनाने के लिए गंभीरता से करें कार्य : डीएम
श्रीनगर गढ़वाल
डीएम ने चारधाम यात्रा के लिए श्रीनगर में कंट्रोल रूम बनाने को कहा। पार्किंग स्थलों के पास मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था करने के आदेश दिए। भूस्खलन की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों में लोनिवि के अधिकारियों को चेतावनी बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। जिससे ट्रैफिक समय रहते वैकल्पिक मार्ग पर डाइवर्ट किया जा सके। उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को यात्रा मार्ग से गुजरने वाले हर वाहन चालक का एल्कोमीटर टेस्ट करने को कहा।