बगवाड़ा मंडी के आढ़तियों ने समस्याओं को लेकर किया प्रदर्शन
रुद्रपुर
बगवाड़ा मंडी के आढतियों ने रविवार को मंडी परिसर में समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने लोकसभा चुनाव प्रक्रिया के दौरान उनकी दुकानों में विद्युत तारों, बोर्ड पंखे ले जाने का आरोप लगाया है फल एवं सब्जी आदत एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव मिड्डा के नेतृत्व में आढ़तियों ने जिला प्रशासन और विद्युत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। आरोप है कि मतदान के दौरान मंडी परिसर में जिला प्रशासन द्वारा ईवीएम मशीन की रखने की व्यवस्था की गई थी। जिस दौरान विद्युत विभाग ने आढ़़तियों की बिजली की तारे, लाइट के बोर्ड पंखे और केबिन के साथ सैकड़ो पंखे ले गए। ऐसी स्थिति में मंडी के आढ़ती परेशान है। व्यापारियों ने कहा है कि समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ तो वह आंदोलन करेंगे। इस मौके पर कोषाध्यक्ष मनोज राजदेव, राज मुंजाल, महेंद्र सागर, जमील खान, विजय सैनी, किशन पाल, सुरजीत चौहान, मनोज कुमार, अमनदीप सिंह, चेतन मुगलानी, सूरज मुगलानी आदि शामिल रहे।