बाइक और नगदी लूटने के आरोप में आठ पर मुकदमा
रुद्रपुर
कुछ युवकों पर बाइक सवार दो युवकों को रास्ते में रोकर चाकू दिखाकर उनकी बाइक और नगदी लूटने का आरोप है। साथ ही मारपीट का भी आरोप है। शनिवार को पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आठ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शिवनगर वार्ड नंबर आठ निवासी जय मंडल पुत्र खोकन मंडल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सात जून की रात 11 बजे वह अपने दोस्त आजाद नगर निवासी वेदप्रकाश पुत्र अरविंद मंडल का बर्थडे मनाकर उसके साथ बाइक से अपने घर आ रहा था। इस दौरान वह श्मशान घाट रोड के पास पहुंचे। आरोप है कि यहां गौरव, शिप्पी, अंकित, देव, अमित, दीपक, सागर और कोहली ने उनकी बाइक को रोककर उन्हें घेर लिया। आरोप है कि इसके बाद उन्होंने चाकू दिखाकर उसकी बाइक और वेदप्रकाश के जेब में रखे 3500 रुपये छीन लिये। उसका मोबाइल फोन तोड़ दिया और दोनों के साथ मारपीट भी की। किसी तरह मौके से भागकर दोनों ने अपनी जान बचाई। मारपीट की वजह से उसके हाथ-पैर और वेदप्रकाश के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने आठ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।