मेधावी विद्यार्थियों की माताओं को कमला नेहरू सम्मान से नवाजा 

विकासनगर

पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज हरबर्टपुर में सोमवार को विद्यालय प्रबंधन विकास समिति और अभिभावकों की गोष्ठी आयोजित की गई। प्रधानाचार्य ने अभिभावकों और एसएमडीसी के सदस्यों को इस शिक्षा सत्र में कराए जाने वाले कार्यों, शिक्षणेत्तर गतिविधियों की जानकारी दी। गोष्ठी के समापन पर मेधावी छात्र-छात्राओं की माताओं को कमला नेहरू सम्मान से नवाजा गया। प्रधानाचार्य अवनींद्र बड़थ्वाल ने कहा कि शिक्षक, एसएमडीसी और अभिभावक तीनों मिलकर छात्रों का भविष्य तय करते हैं। तीनों का ही दायित्व समान है। अभिभावकों को बताया कि सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही है। मेधावी छात्रों को कई छात्रवृत्तियों का लाभ मिल रहा है। प्रशिक्षित शिक्षक स्कूल में शिक्षा दे रहे हैं, लेकिन कुछ अभिभावक घर में बच्चों को समय नहीं देते हैं। अभिभावकों को बच्चों की गतिविधियों पर ध्यान देने के साथ ही उन्हें पढ़ाई का पर्याप्त समय देना होगा। उन्होंने सभी अभिभावकों को लगातार स्कूल के संपर्क में रहने की सलाह दी। गोष्ठी के समापन पर तीस मेधावी छात्राओं की माताओं को कमला नेहरू सम्मान से नवाजा गया। इस दौरान जितेंद्र गोस्वामी, सुमन गुप्ता, निशा खत्री राणा आदि मौजूद रहे। दूसरी ओर महर्षि अरविंद घोष साइंस इंटर कॉलेज डाकपत्थर में 55 छात्र-छात्राओं की माताओं को कमला नेहरू सम्मान प्रदान किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य अरुण डबराल और कुंवर सिंह राय आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *