गंगा को निर्मल रखने की अपील करते हुए शांतिकुंज के कार्यकर्ताओं ने निकाली शोभायात्रा
हरिद्वार
गायत्री तीर्थ शांतिकुंज के 500 से अधिक पीतवस्त्रधारी कार्यकताओं ने शनिवार को हरीतिमा संवर्धन तथा बाइक कांवड़ शोभायात्रा निकाला। शांतिकुंज की अधिष्ठात्री शैलदीदी के मार्गदर्शन में वैदिक पूजन के बाद शेफाली पण्ड्या ने शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शांतिकुंज के गेट नंबर दो से निकली शोभायात्रा भारतमाता मंदिर, पावन धाम चौराहा से शंकराचार्य चौक पहुंची। वापसी में देवपुरा चौक, प्रेस क्लब, रेलवे स्टेशन से होकर ललतारौ पुल पहुंची। जगह-जगह आश्रमों, लोगों ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। इस बीच यातायात चलता रहा। शांतिकुंज कार्यकर्ताओं ने गंगा को निर्मल रखने, स्वच्छ-सुंदर हरिद्वार, पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण, प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने का आह्वान किया। इसके साथ ही हर-हर शंभू के जयघोष के साथ यात्रा चलती रही। यह यात्रा दूधाधारी चौक, भूपतवाला होकर देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रज्ञेश्वर महादेव परिसर पर पहुंची।