निःशुल्क मेगा हैल्थ कैंप मेडिकल व दंत चिकित्सा कैंप का लोगों ने उठाया लाभ
देहरादून
विश्व फिजियोथैरेपी माह 2024 के तृतीय दिवस में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर नव्य भारत फाउंडेशन एनबीएफ भारत एवं स्टूडेंट एसोसिएशन ऑफ फिजीकल थैरेपी एसएपीटी इंडिया के तत्वावधान में रेडकलिफ लैबस के सहयोग से निःशुल्क मेगा हैल्थ कैंप मेडिकल, दंत चिकित्सा एवं फिजियोथैरेपी परामर्श कैंप लगाया गया जिसका सैकड़ों लोगों ने लाभ उठाया। इस अवसर पर नव्य भारत चौरिटेबल फिजियोथेरेपी सेंटर, बालावाला, देहरादून में मिशन चिरंजीवी भारत के अंतर्गत आम जनमानस के लिए आयोजित करवाया गया और जिसमें पीजीआई चंडीगढ के डाक्टरों द्वारा निःशुल्क उपचार किया गया। इस अवसर पर कैंप का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में मेजर जनरल (सेनि) कुंवर दिग्विजय सिंह (टैड), भारतीय सेना द्वारा किया गया व एनबीएफ को इस दैवीय कार्य के लिए शुभकामनायें प्रेषित की। इस अवसर पर कैंप में डाक्टर विवेेक आध्या, सुपरिटेंडेंट फिजियोथेरेपिस्ट पीजीआई चंडीगढ़, डाक्टर हर्ष कुंवर, पूर्व ईएमओ, कम्बाईंड मेडिकल अस्पताल श्रीनगर, डाक्टर आशीष पाल, दंत चिकित्सक द्वारा निःशुल्क परामर्श किया गया व इस अवसर पर कैम्प में रेडकलिफ लैब द्वारा चैरिटेबल दाम पर खून की जाँच की गई।