30ग्राम स्मैक के साथ बाइक सवार गिरफ्तार
हरिद्वार
थाना श्यामपुर ने नशा तस्करी पर कड़ी कार्रवाई कर नीलेश्वर मंदिर के पास हाईवे पर संदिग्ध बिना नंबर प्लेट की बाइक सवार की चेकिंग के लिए रोका। तलाशी के दौरान शांतनु कुमार सैनी पुत्र राजेन्द्र कुमार सैनी निवासी जीतपुर पडली, नगीना, जिला बिजनौर के कब्जे से 30 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की। इसकी बाजार में कीमत करीब 10 लाख रुपये है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि खेप उसने नगीना निवासी व्यक्ति राहुल चौधरी से ली थी और सप्लाई देने देहरादून जा रहा था। थानाध्यक्ष श्यामपुर नितेश शर्मा ने बताया कि बरामदगी के आधार पर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया। राहुल चौधरी को वांछित के तौर पर नामजद कर कार्यवाही की जा रही है।