श्रद्धा के साथ मनाया गया गुरु पूर्णिमा का पर्व
रुडक़ी।
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सिद्ध पीठ गोगा माहडी पर हवन पूजन करते हुए देश से महामारी को समाप्त करने की प्रार्थना की गई। इस अवसर पर भक्तों ने अपने गुरुओं को भी सम्मानित किया। कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए अनेक भक्त जनों ने हवन पूजन में भाग लिया तथा सभी के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की गई। शुक्रवार को गुरु पूर्णिमा का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। पर्व पर मंगलौर के लंढौरा मार्ग स्थित सिद्ध पीठ जाहरवीर गोगा महाडी पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें हवन करते हुए देश में फैली कोरोना वायरस बीमारी के खात्मे के लिए प्रार्थना की गई। इसके बाद भक्तों ने अपने गुरुओं को याद किया और अपने गुरुओं का सम्मान किया। यहां भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए प्रसाद ग्रहण किया गया। इस अवसर पर नरेश धीमान भगत ने कहा कि गुरु के बिना मुक्ति मिलना आसान नहीं है। भक्त और भगवान के बीच गुरु एक विशेष कड़ी का काम करता है इसलिए सभी को अपने गुरुओं का सम्मान करना चाहिए। इस अवसर पर नरेश धीमान भगत के अलावा चौधरी कुलबीर सिंह, मुनेश रानी धीमान, पुष्पेंद्र शर्मा, राहुल शर्मा, अशोक कुमार, डॉक्टर देवेंद्र शर्मा, अजय सैनी, योगेश धीमान, अंकित, सत्येंद्र गुज्जर, विशेष कुमार, अनीता, पिंकी, सुनीता, अपूर्वा शर्मा आदि मौजूद रहे।