चमोली के प्रशासनिक अधिकारियों पर हो कार्रवाई

रुडक़ी।

जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि महाराज ने कहा कि बदरीनाथ धाम में नमाज पढ़े जाने के मामले में चमोली के प्रशासनिक अधिकारियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए। कहा कि वह नमाज पढऩे वालों को कुछ नहीं कहेंगे, लेकिन जिन अफसरों की जिम्मेदारी व्यवस्था बनाने की है, उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। जीवनदीप आश्रम में चल रहे शतचंडी यज्ञ व भागवत कथा के समापन अवसर पर मीडिया से बातचीत में आश्रम पीठाधीश्वर और जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि महाराज ने कहा कि बदरीनाथ धाम में नमाज पढ़ा जाना गलत है। कहा कि बदरीनाथ धाम में केवल भगवान की ही पूजा की जा सकती है। बदरीनाथ धाम उत्तराखंड और सनातन धर्म का मुकुटमणि है। वह भगवान का धाम है, वहां दूसरे धर्म की पूजा नहीं हो सकती। लेकिन फिर भी वहां नमाज पढ़ी गयी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में यह गलत काम हुआ है। सरकार को जिम्मेदार प्रशासन पर कार्रवाई करनी चाहिए। कहा कि वह नमाज पढऩे वालों को कुछ नहीं कहेंगे। लेकिन जो वहां व्यवस्थाओं के लिए जिम्मेदार है उन पर कार्रवाई जरूर होनी चाहिए।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *